सरकाघाट-जोगिन्दरनगर सड़क पर 200 मीटर नीचे खड्ड में गिरी कार

मंडी। सरकाघाट-जोगिन्दरनगर सड़क पर पाड्छु के पास गैस एजेंसी के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है। मिली जानकारी के अनुसार छरडू राम पुत्र गोविंद राम (48) गांव भटियार डाकघर नौहली तहसील जोगिन्दरनगर प्रातः अपने किसी निजी काम से सरकाघाट जा रहा था। जैसे ही वह पाड़छु के पास गैस एजेंसी के स्टोर के पास पहुंचा तो इसने अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।कार सड़क के किनारे लगे कैश बैरियर को तोड़ती हुई 200 मीटर नीचे दूर खड्ड में गिर गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर सामने बरनोटा गांव से मंगतराम नेगी और अन्य गांव वाले नीचे खड्ड में पहुंच गए। बड़ी मुश्किल से उन्होंने गाड़ी के अंदर फंसे हुए छरडू राम को बाहर निकाला। उसके बाद उन्होंने घायल को सड़क किनारे पंहुचाया और 108 एम्बुलेंस को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस को भी सूचित किया।

पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल छरडू राम को लेकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गई। उसके ड्राइविंग लाइसेंस से उसका पता मालूम कर जोगिन्दरनगर में उसके स्वजनों को भी सूचित कर दिया।नागरिक अस्पताल सरकाघाट के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएल वर्मा ने बताया कि घायल छरडू राम की स्थिति स्थिर है तथा उसके सिर और बाजुओं में चोटें लगी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *