शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग से प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत 23 रविवार 24 अक्टूबर को दीवाली के अवकाश के दौरान भी उम्मीदवारों से उनके नामांकन स्वीकार करने का आग्रह किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल एंड ह्यूमन राइट्स विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा है,जिसकी प्रति भारत के मुख्य चुनाव आयोग को भी भेजी गई है।
पत्र में पंजाब विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा गया है ऐसे ही राजपत्रित अवकाश के दौरान आयोग ने पंजाब में प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किये थे,इसी आधार पर प्रदेश में घोषित चुनाव तिथियों में इन राजपत्रित अवकाशों में नामांकन स्वीकार किये जाने चाहिए।