शिमला। भाजपा प्रत्याशियों की सूची आने के बाद प्रसिद्ध अंक ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। पंडित डोगरा के मुताबिक हिमाचल प्रदेश मे होने वाले विधानसभा सभा चुनाव मे देश की सब से बड़ी पार्टी बीजेपी ने आखिर बड़े जदो जेहद के साथ 19 अक्टूबर 2022 को 62 प्रत्याशी घोषित कर दिए।विड़बना देखो अंको की 19=1+9=10=1 अंक सूर्य का अंक और भाजपा का भी 1 ही अंक है।जो द्विजन्मा योग बना रहा है। जो राह को कठिन करता है। और बगावत करवाता है। भीतर घात का योग बनाता है ।62 प्रत्याशी 6+2=8 अंक जो शनि का अंक है। शनि जो न्याय का कारक है।और सूर्य जो सत्ता का कारक है। यश का कारक भी है।शनि आज कल वक्री चल रहा है। शनि की वक्री चाल व 8 अंक का प्रभाव भाजपा की राह मे अडचन डाल रहा है।रिवाज़ का 7 अंक बनता है। जो केतु का अंक है। दिशा हिन् करता है। जिस के कारण परिणाम चौकाने वाले होंगे। बड़े नेताओं के चुनाव परिणाम चौकाने वाले होंगे है व संकट का समय है।मोदी जी का 8 अंक है। मोदी जी एक तपस्वी नेता है। जिन पर शनि महाराज की कृपा है।भारतीय संस्कृति के रक्षक है। महादेव व शक्ति के उपासक है।अगर उन के नाम से चुनाव लड़ा गया तो कोई चमत्कार हो सकता है।बाकि सत्ता की राह कठिन है।बाकि सर्वज्ञ तो ईश्वर है।
Related Posts
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित
हमीरपुर। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए नवाचार…
हिप्र के सांसदों की चर्चा मे कृषि बिल पर बोले अनुराग ठाकुर- एमएसपी जैसी थी वैसे ही बनी रहेगी किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस
शिमला । कृषि बिलों पर मचे बवाल के बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कृषि…
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर मेें आयोजित किया गया प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण का…