शिमला। प्रदेश में करोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन प्रदेश में 661 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 17, चंबा से 20, हमीरपुर से 30, कांगड़ा से 67, किन्नौर से 9, कुल्लू से 91, लाहौल स्पीति से 25, मंडी से 114, राजधानी शिमला से 200, सिरमौर से 10, सोलन से 66, ऊना से 12 मामले सामने आए हैं। इसमें 31401 मामलों में 6901 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसी तरह प्रदेश में बीते दिन 13 लोगों की मौत हुई है जिसमें राजधानी शिमला से दो कांगड़ा से तीन मंडी से दो टांडा मेडिकल कॉलेज से तीन बिलासपुर से एक ओर से एक चंबा से एक व्यक्ति की मौत हुई है इस प्रकार प्रदेश में कुल 468 मौतें दर्ज की गई है।

इसी तरह प्रदेश में 519 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 9, चम्बा से 27, हमीरपुर से 40, कांगड़ा से 47, किन्नौऱ से 19, लाहुलस्पिति से 57, मंडी से 153, राजधानी शिमला से 135,सिरमौर से 2, सोलन से 21, ऊना से 9 लोग स्वस्थ होकर घर गए है।