किशोरों के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी एड़स कंट्रोल सोसायटी और एनसीपीआई प्लस संस्था

शिमला। हिमाचल में एडस और एचआईवी के बारे में किशोरों को जागरूक करने के लिए एडस कंट्रोल सोसायटी और एनसीपीआई प्लस ( नेशनल कोलेशन पीपल लिविंग विद एचआईवी प्लस) संस्था मिलकर अभियान चलाएगी. शिमला में आज एडस कंट्रोल सोसायटी और एनसीपीआई प्लस ने सामुदायिक राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया. इस एचपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललित ठाकुर, क्षेत्रीय समन्वयक – नाको से विशाल आचार्य ने इसमें विशेष तौर पर भाग लिया. इसमें पीएलएचआईवी समुदाय और अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया. इसमें हिमाचल में युवाओं, खासकर किशोरों को जागरूक करने को लेकर चर्चा की गई. किशोरों को जागरूक करने के लिए विशेष कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी बताया गया कि आम लोगों को भी एचआईवी लोगों के बारे में सम्माजनक व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाना जरूरी है, जिससे कि ये लोग सम्मान से जी सकें.
एनसीपीआई प्लस प्रोजेक्ट (विहान) कोर्डिनेटर रेखा ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में एचआईवी पीड़ितों के साथ-साथ अन्य हितधारकों ने भी हिस्सा लिया. यह भी फैसला लिया गया कि हिमाचल में किशोरों को एचआईवी के बारे में जागरूक किया जाए. इसके अलावा समाज के अन्य लोगों को भी एचआईवी पीड़ितों के साथ सम्मानजनक व्यवाहर के लिए प्रेरित करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *