सोलन। दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन के खेल मैदान में सीए इलेवन और शिमला प्रेस इलेवन के बीच रविवार को क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें शिमला इलेवन ने सीए इलेवन को एक रोमांचक मैच में 40 रनों हराया। मैच में शिमला इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें शिमला इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुरूआती दो बल्लेबाजी रनआउट हो गए। उसके बाद महेंद्र और कुलदीप ने पारी को संभाला और निर्धारित 25 ओवरों ने टीम का स्कोर 158 रन पहुंचा दिया। इसमें कुलदीप ने सर्वाधिक 53, महेंद्र ने 14 और पवन भारद्वाज ने 12 रन बनाए। सीए इलेवन की ओर से भागीरथ और राजेंद्र ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीए इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरते गए। सीए इलेवन की पूरी टीम 22 ओवर में 118 रनों पर आउट हो गई। सीए इलेवन की ओर से राजेंद्र ने सर्वाधिक 20 और योगेश और वैभव ने 17-17 रन बनाए। वहीं शिमला इलेवन की ओर से मनोज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि कुलदीप और महेंद्र ने एक-एक विकेट ली। कुलदीप को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। इस दौरान टीमों ने मैदान के लिए दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन के प्रबंधकों और मैच के सहयोगी हिमालयन माइस्ट्रिज इंडियन सागा टूअर प्राइवेट लिमिटेड शिमला का आभार जताया।
ज़्यादा कहानियां
करसोग-शिमला मुख्यमार्ग 12 घंटे बाद खुला, ठोगी के समीप भूस्खलन होने से अवरुद्ध हुई थी सड़क, बारिश में आधे रास्ते में फंस कर परेशान हुए लोग
करसोग के दवांडी में ट्रांफार्मर का मरम्मत कार्य पूरा, ग्रामीणों को बिजली कट की समस्या से मिली निजात
एसजेवीएन ने अरुणाचल प्रदेश में पांच जलविद्युत परियोजनाओं के निष्पादनार्थ एक ऐतिहासिक एमओए हस्ताक्षरित किया