31 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव


हमीरपुर । जिला में वीरवार को कुल 31 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-1 हीरानगर के 6 लोग 84 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 44 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय महिला, 8 वर्षीय लडक़ा और 40 वर्षीय महिला शामिल है। इसी वार्ड के कृष्णानगर में 47 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। वार्ड नंबर 8 नयानगर में 52 वर्षीय व्यक्ति, गांव चौकी जम्वालां में 48 वर्षीय व्यक्ति, नादौन में 55 वर्षीय व्यक्ति, इसी क्षेत्र के गांव कोहला में 29 वर्षीय व्यक्ति और गांव टिकरू में 49 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हमीरपुर के एक बैंक का 30 वर्षीय अधिकारी, अवाहदेवी क्षेत्र के गांव कोट लांगसा की 26 वर्षीय महिला, बड़सर के बड़ाग्रां का 60 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव मुहान का 71 वर्षीय व्यक्ति, डिढवीं क्षेत्र के गांव उझान का 25 वर्षीय युवक और मेडिकल कालेज में 80 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर के वार्ड नंबर एक हीरानगर के तीन लोग 25 वर्षीय युवक, 49 वर्षीय महिला और 18 वर्षीय युवक तथा कृष्णानगर का 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। घुमारवीं उपमंडल के गांव टकरेड़ा के 31 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव बटेड़ खुर्द के 47 वर्षीय व्यक्ति, गांव लोहारडा की 48 वर्षीय महिला, गांव घनाल के 42 वर्षीय व्यक्ति, बड़ा क्षेत्र के गांव चरून की 30 वर्षीय महिला, धनेटा क्षेत्र के गांव डिव के 35 वर्षीय व्यक्ति, गांव मंगरोली के 37 वर्षीय व्यक्ति, गांव बणी के 48 वर्षीय व्यक्ति और धनेटा के गांव कुशियार के 31 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *