करसोग। हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। जिससे शिमला-करसोग मुख्य मार्ग डेढ़ घंटे से बंद है। जिस कारण शिमला की तरफ जाने वाली बसें आधे रास्ते में फंस गई है और यात्रियों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे मंडी की तरफ जा रही स्फिफ्ट गाड़ी नंबर PB 11 CY 4113 और शिमला की ओर जाने वाली ऑल्टो गाड़ी HP 87 2221 के बीच टक्कर हो गई। जिससे जरोहड़ नामक जगह पर शिमला करसोग मुख्य मार्ग बंद हो गया है। ऐसे में करसोग की तरफ भेजे जाने वाले वाहनों को वाया जस्सल होकर भेजा जा रहा है। वहीं सूचना के बाद तत्तापानी चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आगामी कार्रवाई जारी है।