शिमला ।एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एसजेवीएनएल के कर्मचारियों की ओर से एक दिन के वेतन का मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 45,00,000 रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दान कोरोना महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
निदेशक (विद्युत) आर.के. बंसल, निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर, निदेशक (नागरिक) एस.पी. बंसल और निदेशक (वित्त) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।