जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी के एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

\"\"

कुल्लू। कुरुक्षेत्र में  राष्ट्रीय स्तर के शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवी व काउंसेलर को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।
ज़िला रेडक्रॉस  सोसायटी  कुल्लू के सचिव वी के मोदगिल ने  मुख्य अतिथि व अन्य का स्वागत किया तथा रेड क्रॉस द्वारा की जानी वाली गतिविधियोंए की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस  सोसाइटी  की भारत में स्थापना 1925 में  हुई थी।
उन्होंने जूनियर रेड क्रॉस  के अंतर्गत वर्ष भर में की जाने वाली  गतिविधियों एवं इसकी यूनिफॉर्म पर चर्चा करने के साथ जूनियर रेड क्रॉस के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की वार्षिक आय 50 हज़ार से कम हो उनको आर्थिक सहायता दी जाती है। एम्बुलेंस की व्यवस्था कम शुल्क परए तथा अति गरीब को निशुल्क प्रदान की जाती है।

रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविरए स्वास्थ्य जांच शिविरए लगाए जाते हैं  ताकि ब्लड प्रेशरए शुगर आदि का पता पहले ही लगाया जा सके
सोसाइटी द्वारा कैंसर तथा अन्य बीमारियों को लेकर
जागरूकता अभियानए व आशा वर्करए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए अध्यापकों के लिए ओरीरेंटश कार्यक्रम भी करवाये जाते हैं। ड्रग व्यसन की गंभीरता को देखते हुए ए एकीकृत महिला पुनर्वास केन्द्र भून्तर में  व्यसनी रोगियों का निशुल्क उपचार किया जाता है। जिसमें ओपीडी एवं आइपीडी की सुविधा है।

जूनियर रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी  श्याम लाल हांडा ने कहा कि  रेड क्रॉस  सवर्तमान में विश्व के लगभग  200 देशों में  कार्य कर रही है।
मानवताए स्वास्थ्य एवं सेवा के लिए समर्पित यह संस्था कुल्लू ज़िले में जूनियर रेड क्रॉस में कभी 25 स्कूलों में कार्य कर रही हैए जिनमें दो निजी स्कूल भी हैं। यह सभी वर्ष में कोई न कोई गतिविधियों का आयोजन करती है। हांडा  ने बताया कि हिमाचल में कुल्लू व मंडी में इसकी इकाइयों के गठन हुआ है।
सामाजिक गतिविधियों में लोककल्याण की भावना से आदर्श वाक्य  श्मैं सेवा करताध्करतीश् हूं के  साथ धर्मनिरपेक्षताए राष्ट्रीय एकीकरण  का ध्येय लेकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर केम्ब्रिज स्कूल के पुष्पिंदर ठाकुर नेजिला रेडक्रॉस सोसायटी को 11000 रुपये का चेक भेंट किया व  अपने विचार रखे। कार्यशाला में जूनियर रेडक्रॉस के कौंसिलरए अध्यापक तथा जूनियर रेडक्रॉस के स्वयंसेवी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *