शिमला। जिला शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने शुक्रवार को बर्फबारी के दौरान विभिन्न विभागों के साथ बैठक की और सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि इस दौरान जन जीवन सामान्य बनाए रखने के लिए विभिन्न विभाग अपने-अपने नियंत्रण केन्द्र स्थापित करें और आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करें.उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्षों व नोडल अधिकारियों की सूचना व जानकारी तुरन्त जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करवाई जाए.साथ ही लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जिला में विभिन्न मार्गों को बर्फबारी के दौरान तुरन्त साफ करने के लिए आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीन उपकरणों, श्रमिकों तथा अन्य आवश्यक सूचनाओं को अपडेट कर एक सप्ताह के अंदर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूची सौंपना सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान छायादार सड़कों तथा अस्पताल व आपातकालीन सेवाओं के लिए प्रयोग होने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर साफ किया जाना आवश्यक है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो.उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मशीनरी व पर्याप्त रेत अथवा बजरी की उपलब्धता सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम प्राथमिक क्षेत्रों की सड़कों को साफ करने की तत्परता सुनिश्चित करें ताकि विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रखा जा सके तथा किसी प्रकार की सेवाएं बाधित न हो.बर्फबारी के दौरान पर्यटकों की आमद को देखते हुए टुटीकंडी बाईपास पर्यटन कार्यालय के समीप शहर की पार्किंग की स्थिति प्रतिदिन के आधार पर अंकित की जानी आवश्यक है ताकि शहर में पर्यटकों की तादात बढ़ने से पर्यटकों को वहां पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके.उन्होंने कहा कि इस दौरान टुटीकंडी बाईफरकेशन से शहर के लिए पूर्व की भांति हिमाचल पथ परिवहन विभाग की टैक्सियों की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है.
बर्फबारी व कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरततें हुए विभिन्न सैक्टरों में चेनयुक्त एम्बुलेंस की उपलब्धता और स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 के साथ-साथ अन्य बीमारियों के रोगियों को भी तुरन्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके.