शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले भागों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। बुधवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फबारी और शिमला समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 23 मार्च से फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 23 से 25 मार्च तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 4.2, सुंदरनगर 11.0, भुंतर 10.1, कल्पा 0.6, डलहौजी 7.4, ऊना 10.0, नाहन 10.3, केलांग माइनस 1.2, पालमपुर 8.0, सोलन 7.8, मनाली 5.8, कांगड़ा 10.6, मंडी 11.1, बिलासपुर 13.0, हमीरपुर 11.4, चंबा 8.9, डलहौजी 5.1, जुब्बड़हट्टी 7.1, कुफरी 1.2, कुकुमसेरी 0.1, नारकंडा माइनस 0.2, रिकांगपिओ 3.9 बरठीं 12.4, पांवटा साहिब 15.0 और सराहन 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।