हिमाचल में इस बार हुई टमाटर की रिकॉर्ड बिक्री

सोलन। इस बार जिले में टमाटर का उत्पादन पिछले वर्ष से अधिक कारोबार हुआ। पिछले वर्ष सब्जी मंडी सोलन में 30 हजार मीट्रिक टन टमाटर की खेप से डेढ़ अरब का ही कारोबार हो सकाजबकि इस वर्ष कम खेप 21 हजार मीट्रिक टन से ही दो अरब का कारोबार हुआ है। इसका कारण कोविड के बीच इस वर्ष किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिलना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टमाटर का सीजन जुलाई से नवंबर माह तक चलता है। इस बार जुलाई में जब टमाटर का सीजन शुरू हुआ तो पांच सौ से सात सौ रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से किसानों को दाम मिले।

कृषि मंडी समिति के अनुसार इस वर्ष हिम सोना टमाटर 12 से 13 सौ रुपये प्रति क्रेट बिका। क्रेट 22 से 25 किलो का होता है। कोरोना काल में राष्ट्रीय कृषि ई बाजार के तहत 13.50 करोड़ का सब्जी मंडी सोलन में किया है।
कोविड के बीच किसानों को मिले अच्छे दाम

एपीएमसी के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसानों की फसलों को राष्ट्रीय कृषि ई-बाजार के तहत भी बेचा गया है। लॉकडाउन के कारण भी सब्जी मंडी का कारोबार ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है। इस बार किसानों को पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छे दाम मिले हैं जिससे कारोबार में बढ़ोत्तरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *