मतदाता सूचियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: करसोग में 5 से 20 अप्रैल तक चलेगा अभियान, निर्वाचन कानूनगो बलवंत कुमार ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

\"\"

करसोग। हिमाचल में जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में लोकसभा और विधान सभा निर्वाचनों में प्रयोग होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षित पुनरीक्षण होगा। इसके लिए 5 से 20 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को एसडीएम के सभागार में निर्वाचन कानूनगो बलवंत कुमार ने बीएलओ व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान फील्ड अधिकारियों को फार्म सहित अन्य सामाग्री भी वितरित की गई।

 

सभी 110 मतदान केंद्रों में चलेगा अभियान:

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं ओमकांत ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान मतदाता सूचियों को प्रारूप प्रकाशन 5 अप्रैल, 2023 को सभी 110 मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में किया जाएगा। इस दौरान निःशुल्क निरीक्षण व मतदाता सूचीspecial summary reviewमें नाम पंजीकृत करने, अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाने, त्रुटियों में शुद्धि के लिए समुचित फार्म 6, 6 क, 7 व 8 में दावे /आक्षेप प्रस्तुत करने के लिये उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि सभी 110 मतदान केंद्रों में बूथ स्तर अधिकारियों और अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

 

मतदान केंद्रों में भरे फार्म:

मतदाता अपने मतदान केंद्रों में बीएलओ व अभिहित अधिकारी के पास समुचित फार्म भरकर व जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पुनीक्षण अवधि के दौरान 8, 9 15 व 16 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान की तिथियां भी तय की गई हैं। इन तिथियों को राजनैतिक दलों के बीएलए बीएलओ व अभिहित अधिकारी के पास मतदाता सूचियों का निरीक्षण करेंगे और दावे व आक्षेप प्रस्तुत करेंगे।

ये युवा भी जुड़ सकते हैं मतदाता सूची में:

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ओमकांत ठाकुर ने कहा कि बताया ऐसे पात्र नागरिक जो 1 जुलाई, 2023 एवं 1 अक्तुबर, 2023 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वो भी इस पुनरीक्षण अवधि के दौरान अग्रिम रूप से मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *