अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र मे जाकर बाजारों का निरिक्षण किया

शिमला। अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि आज शिमला शहर तथा शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों तथा उपमण्डल रोहड़ू, उपमण्डल  कुमारसेन,  उपमण्डल रामपुर,  उपमण्डल चौपाल में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने- अपने क्षेत्र मे जाकर  बाजारों का निरिक्षण किया  तथा  अधिकतर दुकानों को बन्द पाया गया |

जिन दुकानदारों  द्वारा दुकानें खोली गई थी  उनके चालान काटे गये और उन्हें आदेश दिये गये कि आने वाले दिनों के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाये ताकि कोरोना महामारी से लोगों को बचाया जा सके | उन्होने  बिना बजह से  बाजार में घूम रे बुजुर्गों  और बच्चों से आग्रह किया कि वो अपने घरों मे ही रहें | उन्होनें बताया कि शहर में  जिन पर्यटकों द्वारा मास्क का उपयोग सही तरीके से   नहीं किया जा रहा  है उनका भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चालान किया जा रहा है  और उन्हें सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करने के भी निर्देश दिए  |

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर तथा  शहर के बाहर होने वाले शादी व अन्य समारोहों मे  निरिक्षण के दौरान आदेश दिये कि बिना मास्क तथा बिना सैनीटाईज़र के किसी भी दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क मे न आये तथा कुष्ट रोग, ह्रदय रोग से पीड़ित बुजुर्गों  तथा बच्चों को भी ऐसे आयोजनों मे भाग न लेने दें | अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला शिमला के सभी ग्रामीण  तथा शहरी क्षेत्रों में रह रहे लोगों से निवेदन किया कि वो  स्वयं तथा अपने आस पड़ोस एवं घरों मे रह रहे बुजुर्गों को इस महामारी के प्रकोप से बचायें | स्वयं स्वस्थ रहें और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में प्रशासन का सहयोग करें  तथा प्रशासन  द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें  | इस दौरान  जिला दण्डाधिकारी शिमला  प्रभा राजीव द्वारा संजौली तथा छोटा शिमला मे जाकर ढाना मालिकों एवं डेली निडज़ के मालिकों को दिशा निर्देश दिए कि वो मास्क तथा सैनीटाईज़र  का प्रयोग कर लोगों को सामान बेचें | इस दौरान उपमण्डलाधिकारी (ना.)  शहरी मनजीत शर्मा द्वारा मालरोड़, रिज़ मैदान का निरिक्षण किया तथा बिना कार्य से घूम रहे लोगों से निवेदन किया कि वे बिना कार्य से बाजार मे न घूमें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *