करसोग। करसोग में पिछले सप्ताह तीन दिन हुई भारी बारिश ने न केवल सरकारी संपति को करोड़ों का नुकसान हुआ है बल्कि बरसात ने किसानों और बागवानों की भी कमर तोड़ दी है। उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश से घरों को नुकसान हुआ है, भूस्खलन की चपेट में खेत भी आए हैं, जिससे फसलें तबाह हो गई हैं। ऐसे में विधायक दीपराज ने किसानों और बागवानों की पीड़ा को समझते हुए उपमंडल के तहत च्वासी क्षेत्र की सराहन, तुमण, महोग आदि पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने विधायक को अपना दुखड़ा सुनाया। जिस पर विधायक भावुक हो गए और उन्होंने बेटा और भाई बनकर फर्ज निभाने का भरोसा दिया है। ताकि लोगों को बरसात से मिले जख्मों पर महरम लगाया जा सके।
गांव में घर घर जाकर सुना लोगों का दर्द:
विधायक दीपराज ने विभिन्न पंचायतों के तहत गांव में घर घर जाकर बरसात से प्रभावित परिवारों के दर्द को सुना। जिस पर विधायक ने विपदा के इस बुरे दौर में उभरने के लिए प्रभावित परिवारों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भारी बारिश न केवल घरों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। लोगों के खेत भी भूस्खलन की चपेट में आए हैं। जिससे क्षेत्रों में फसलें तबाह हो गई है। गरीब लोगों ने बैकों से कर्ज लेकर महंगा बीज खरीदा है और फसल उगाने के लिए खेतों में पसीना बहाया है, लेकिन भारी बारिश से वजह से लोगों की मेहनत और पैसा बर्बाद हो गया है। ऐसे में प्रभावित परिवारों को राहत एवं सहायता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
प्रभावित परिवारों को मिले उचित मुआवजा:
दीपराज ने कहा हैं कि बरसात हुए नुकसान की भरपाई होनी चाहिए। इसके लिए क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार जल्द भेजी जाएगी इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर जल्द नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। ताकि
ताकि प्रभावितों को समय पर उचित मुआवजा दिलाकर उनके जख्मों को भरा जा सके।