स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबन्धक अनुकूल भटनागर और एसबीआई के उत्तर भारत वृत्त के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से प्रदेश के उपभोक्ताओं विशेषकर कृषि और जनजातीय क्षेत्रों में बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल ने संतोष व्यक्त किया कि एसबीआई बैंकिंग क्षेत्र में तकनीक का पूर्ण उपयोग कर रहा है और बैंक के 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता आॅनलाईन ऐप्प का उपयोग कर रहे हैं जो कोरोना महामारी के दौरान अत्यधिक उपयोगी साबित सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि बैंक को विशेषकर महिलाओं, जनजातीय क्षेत्रों और अनुसूचित जाति के उपभोक्ताओं के लिए अलग कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य छात्रवृति योजनाएं जैसे विद्या पोर्टल को अधिक प्रभावशाली बनाने की आवश्यकता है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि बैंक को प्रदेश के किसानों और गरीब लोगों तक अपनी पहुंच बनानी चाहिए। उन्होंने बैंक की शाखाओं को स्तरोन्नत करने और गुणवत्ता सुधार पर बल दिया। राज्यपाल ने प्रदेश में सूक्ष्म व लघु औद्योगिक इकाईयों को प्रदान किए जाने वाले सहयोग की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश में बैंक द्वारा दी जा रह बेहतर सुविधाओं की भी सराहना की।
इस अवसर पर अनुकूल भटनागर ने राज्यपाल का एटीएम का शुभारम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसबीआई ने प्रदेश मे 600 से अधिक एटीएम की स्थापना की है ताकि लोगों को निकासी की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंक योनो ऐप्प के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक प्रदेश में डिज़िटल इंडिया और डोर-स्टेप बैंकिंग को भी प्रोत्साहित कर रहा है। इसके अतिरिक्त, जन धन योजना व अटल पैंशन योजना को भी प्रदेश में प्रभावी बनाया गया है।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, एसबीआई के महाप्रबन्धक विनोद कुमार मिश्रा, उप-महाप्रबन्धक पवन कुमार, सहायक महाप्रबन्धक सतिन्द्र कुमार छाबड़ा, एसबीआई की सचिवालय शाखा के मुख्य प्रबन्धक धर्मेन्द्र बारू और एसबीआई के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।