करसोग में लैंड स्लाइड से भवन को खतरा, सड़क अवरुद्ध होने से जायजा लेने नहीं पहुंच पाए अधिकारी, रिटेनिंग वॉल लगाने को एक साल पहले डाला था प्रस्ताव

\"\"

करसोग। करसोग में मूसलाधार बारिश तबाही मचा रही है। यही 24 घंटे से जारी बारिश की वजह से उपमंडल की थाच थमी पंचायत के गांव थनाली में शनिवार सुबह लैंड स्लाइड होने से 6 कमरों के मकान को खतरा पैदा हो गया है। ये मकान पूर्व प्रधान नोखू राम के बेटे गुलशन कुमार का बताया जा रहा है। जिसकी सूचना भवन मालिक ने राजस्व विभाग को भी दी है, लेकिन सेरी शाहोट मुख्य सड़क सुबह 8 बजे से बंद होने से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर जायजा लेने नही पहुंच पाए है। ऐसे में प्रभावित परिवार को तिरपाल सहित कोई अन्य सहायता भी नहीं मिल पाई है। वहीं तहसीलदार ने खतरे को देखते हुए मकान खाली कर अन्य सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं

सेरी- शाहोट सहित 3 मुख्य सड़के बंद, अधिकांश लिंक रोड़ भी अवरुद्ध:

पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन करसोग के अंतर्गत अकेले 3 मुख्य सड़कों सहित अधिकांश लिंक रोड भूस्खलन के कारण बंद है। जिन्हें देर शाम तक नहीं खोला गया है। इसमें सेरी- शाहोट सहित केलोधर-छतरी व सेरी स्यांज मुख्य सड़कें शामिल हैं। इस कारण भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुंचाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की वजह राजस्व विभाग की टीमें भी राहत सहित नुकसान का जायजा लेने के लिए मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

नर्सरी में 1 हजार पौधे चढ़े भूस्खलन की भेंट:

थाच थमी पंचायत के थनाली गांव में गुलशन कुमार के मकान के आगे लैंड स्लाइड होने से निचली तरफ स्थित मेहर सिंह ठाकुर की नर्सरी में 1 हजार जापानी फल के पौधे मलवे में दबकर नष्ट हो गए हैं। इसके अतिरिक्त 7 खुरमानी और 7 नाशपाती के भी बड़े पेड़ भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। जिससे मेहर सिंह का भी भारी नुकसान हुआ है।

एक साल पहले रिटेनिंग वॉल के लिए डाला था प्रस्ताव:

गुलशन कुमार ने दावा किया है कि भूस्खलन के खतरे को देखते हुए एक साल पहले रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए पंचायत में प्रस्ताव डाला गया था। जिस पर कोई भी कार्रवाई नही हुई। ऐसे में भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड जो गया है। जिस वजह से मकान को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सहायता किए जाने की गुहार लगाई है।

सिंगल लाईन सड़कें होने से आ रही दिक्कत: एसडीओ

करसोग पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन के एसडीओ संजय शर्मा का कहना है कि लगातार बारिश की वजह से जगह जगह पर लैंड स्लाइड हो रहे हैं, लेकिन सिंगल लाईन सड़कें होने की वजह से फील्ड में काफी परेशानी आ रही हैं । उनका कहना है कि सभी मुख्य मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

तहसीलदार कैलाश कौंडल का कहना है कि सड़क बंद होने के कारण फील्ड अधिकारी स्पॉट पर नहीं पहुंच सके, लेकिन इस ऑफिस कानूनगो को प्रभावित परिवार को मकान खाली करा कर सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *