करसोग। करसोग में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत स्वतंत्रता सैनानियों को सम्मानित किया गया। यहां वीरवार को आयोजित समारोह में सराहना पंचायत से संबंधित है स्वतंत्रता सैनानी सुंदर लाल व ग्याहरू राम को एसडीएम ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। करसोग उपमंडल की धरती जन्म लेने वाले इन दोनों ही महान सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रदेश भर में जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को उनके योगदान के लिए राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में यूनिटी के थीम पर अधारित इस अभियान में देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को एसडीएम कपिल तोमर ने सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। देश की आजादी के लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों से अपना योगदान दिया है। जिसकी वजह से ही आज हमारा भारत देश आजाद है। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक की आयु के क्षेत्र के दोनों स्वतंत्रता सैनानी पूरी तरह से स्वस्थ है जो हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। एसडीएम ने कहा कि दोनों स्वतंत्रता सैनानियों को 15 अगस्त को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इस सम्मान समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।