करसोग। करसोग में प्रेस क्लब ने नशा निवारण को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। नगर पंचायत के सभागार में आयोजित इस शिविर में डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है। जिस कारण उनका भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। इस सामाजिक बुराई से बचने के लिए माता पिता के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत लगाने का एक मुख्य कारण माता पिता भी हैं। जो बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बीता रहे हैं। इसी तरह से आधुनिक लाइफ स्टाइल के चक्कर में बच्चों को संस्कार संस्कार भी नहीं मिल पा रहे हैं। यही कारण है कि बच्चा अपना अकेलापन दूर करने के लिए गलत संगत का शिकार हो जाता है। ऐसे में माता पिता को चाहिए कि वे बच्चों के लिए पर्याप्त समय दें। जिससे बच्चा गलत संगत में जाने से बच सके। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे बच्चों से साथ अधिक समय बिताए। बच्चों को मां से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे को नशे की लत लग चुकी है तो इसके लिए चिकित्सक की सलाह लें। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने लोगों से नशे का धंधा करने वाले की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की है। ऐसे लोगों की सूचना गुप्त रखी जाएगी। प्रेस क्लब ने नगर पंचायत की स्वयं सहयता समूहों की महिलाओं को आमंत्रित किया था, ताकि नशे के निवारण के लिए करसोग मुख्यालय पर एक मुहिम शुरू की जा सके । इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सविता गुप्ता उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल , प्रेस क्लब अध्यक्ष मित्र देव शर्मा, प्यारे लाल , दिनेश कुमार, राज सोनी , पार्षद नरसिंह दास , पार्षद रक्षा देवी समाज सेवी उत्तम चन्द चौहान , राजेश वर्मा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे ।