November 21, 2024

एक्शन मोड में एसडीएम कपिल तोमर, चुराग बाजार में लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा , पुलिस कर्मचारी तैनात करने के भी दिए निर्देश

\"\"

करसोग। करसोग में पदभार संभालने के बाद से एसडीएम कपिल तोमर एक्शन मोड में हैं। यहां पहले उपमंडल के तहत महासुधार क्षेत्र में बागवानों की सेब ढुलाई की समस्या का समाधान करने के बाद अब एसडीएम लचर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए खुद सड़क पर उतर गए हैं। एसडीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ शुक्रवार को उपमंडल के तहत चुराग बाजार ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी को बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था में तुरंत प्रभाव से सुधार लाने के निर्देश दिए। यही नहीं चुराग बाजार में अवैध पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए भी एक पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाने के भी आदेश दिए है। जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली है।

पीडब्ल्यूडी को भी लताड़:

चुराग बाजार में पीडब्ल्यूडी के सब डिवीजन से कुछ ही मीटर की दूरी पर रेन शेल्टर की स्थिति दयनीय है। यहां रेन शेल्टर को खस्ताहालत में देख कर एसडीएम ने विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाई। इस दौरान अधिकारियों को
रेन शेल्टर की हालत सुधारने के निर्देश जारी किए गए। इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी साथ में एसडीएम कार्यालय को सौंपने के आदेश दिए गए हैं। ताकि बरसात और चिलचिलाती धूप में लोग रेन शेल्टर में शरण ले सके। इसके अतिरिक्त बीडीओ को बाजार में सफाई व्यवस्था को सुधारने के भी निर्देश दिए गए हैं।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता:

एसडीएम कपिल तोमर ने बीडीओ ऑफिस चुराग में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसमें विकासखंड के तहत पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिन भी क्षेत्रों से संबधित समस्याएं सामने आई, इनका समाधान भी समय पर किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के आदेश दिए गए। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान चलाने को कहा गया है। ताकि समाज का कोई भी वर्ग सरकार की योजनाओं से वंचित न रह सके। इस अवसर पर बीडीओ चुराग ईश्वर लाल व विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित व्यापार मंडल चुराग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

About The Author

हो सकता है आप चूक गए हों