करसोग। जिला मंडी में करसोग के तहत पंचायत थाच थर्मी के दवांडी में स्थित बिजली ट्रांसफार्मर का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है। ऐसे में पंचायत के अंतर्गत पिछले कई सालों से बिजली कट से जूझ रहे ग्रामीणों को बिजली कट की समस्या से निजात मिल गई है। ट्रांसफार्मर की मरम्मत कार्य के दौरान लोगों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए ट्रांसफार्मर के चारों और फैंसिंग। की गई है। ताकि साथ लगते रास्ते से गुजरते वक्त किसी के साथ अनहोनी घटना न घट सके। ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थनाली ने हाल ही में बिजली बोर्ड अधिकारियों के ध्यान में मामला लाया था, जिस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य शुरू किया था। जिसके लिए लोगों ने बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता सुशील चौहान का आभार प्रकट किया है।
कई गांव में दूर हुई बिजली कट की समस्या:
राज्य बिजली बोर्ड करसोग डिविजन के अंतर्गत दवांडी में ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य होने से थाच थर्मी पंचायत के तहत गांव थनाली, शनाहु, भाडेला व बनेच आदि में अब बिजली कट की समस्या का समाधान हो गया है। पिछले कई सालों से ट्रांसफार्मर की मरम्मत न होने से लोगों को बिजली कट की समस्या से जूझना पड़ रहा था। यहां तक कि रात के समय भी हर कभी बिजली कट की समस्या पैदा हो जाती थीं ऐसे में स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड के ध्यान में मामले को लाया था। जिसके पश्चात ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ।
समाधान के लिए जताया आभार:
जनता ने बिजली कट की समस्या का समाधान होने पर बिजली बोर्ड का आभार जताया हैं। ममलेश्वर महादेव युवक थनाली के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि दवांडी में ट्रांफार्मर का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है। जिससे बिजली कट की समस्या का समाधान हो गया है। इसके लिए उन्होंने बिजली बोर्ड का आभार प्रकट किया है।
ज़्यादा कहानियां
करसोग-शिमला मुख्यमार्ग 12 घंटे बाद खुला, ठोगी के समीप भूस्खलन होने से अवरुद्ध हुई थी सड़क, बारिश में आधे रास्ते में फंस कर परेशान हुए लोग
एसजेवीएन ने अरुणाचल प्रदेश में पांच जलविद्युत परियोजनाओं के निष्पादनार्थ एक ऐतिहासिक एमओए हस्ताक्षरित किया
एसजेवीएन सौर ऊर्जा क्षेत्र में यूटिलिटी डेवलपर ऑफ द ईयर के तहत प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित