November 21, 2024

करसोग-शिमला मुख्यमार्ग 12 घंटे बाद खुला, ठोगी के समीप भूस्खलन होने से अवरुद्ध हुई थी सड़क, बारिश में आधे रास्ते में फंस कर परेशान हुए लोग

\"\"

करसोग। जिला मंडी के करसोग में दो दिनों से जारी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां भारी बारिश की वजह से धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर ठोगी के समीप भूस्खलन होने से करसोग-शिमला मुख्यमार्ग बंद हो गया। जिसे करीब 12 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे के करीब हुए भूस्खलन से मलवा सड़क पर आ गया। इस वजह से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। जिससे शिमला व करसोग की ओर आने जाने वाले वाहनों की सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गई। मुख्यमार्ग को मुश्किल से शाम 4 बजे पूरी तरह से वाहनों के लिए खोला गया। ऐसे में लोगों को भारी बारिश में करीब 12 घंटे आधे रास्ते में फंस कर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद आई जेसीबी:

तत्तापानी से सलापड़ रोड पीडब्ल्यूडी डिविजन सुंदरनगर के अंतर्गत आता है। यहां ठोगी के समीप से ही एक सड़क मार्ग सलापड़ और एक करसोग की ओर कटता जाता है। लेकिन भूस्खलन होने से दोनों ही सड़कें बंद हो गई। हैरानी की बात है की सुबह 4 बजे के करीब से बंद सड़क को 11 बजे तक भी नहीं खोला गया था। जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम करसोग से की। इस पर एसडीएम कपिल तोमर के मामले पर हस्तक्षेप के बाद 11.26 पर जेसीबी स्पॉट पर पहुंची और सड़क खोलने का कार्य शुरू हुआ। लोगों के मुताबिक दोपहर बाद 1.26 पर सड़क को छोटे वाहनों और शाम 4 बजे के बाद मुश्किल से बड़े वाहनों के लिए खोला गया। ऐसे में प्राइवेट गाड़ियों और बसों में सवार बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को 12 घंटे आधे रास्ते में ही भूखे प्यासे ही खड़े रहना पड़ा।

\"\"

रोड वाइडनिंग का चला है काम:
पिछले कई महीनों से तत्तापानी से सलापड तक रोड वाइडमिंग के लिए पहाड़ों को काटा जा रहा है। ऐसे में बरसात के मौसम में सड़क मार्ग पर जगह जगह पर भूस्खलन हो रहा हैं। हालांकि तत्तापानी से ठोगी तक कई जगहों पर रिटेनिंग वॉल भी लगाई गई है, लेकिन रोड वाइडेनिंग के वक्त अवैज्ञानिक तरीके से हुई पहाड़ों की कटाई की वजह से भूस्खलन नहीं रुक रहा है। जिससे लोगों को अब भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पीडब्ल्यूडी डिविजन सुंदरनगर के अधिशाषी अभियंता डीआर चौहान का कहना है कि सड़क को खोलने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन स्पॉट पर कुछ लोग सड़क खोलने के कार्य में बाधा पहुंचा रहे थे।

एसडीएम कपिल तोमर का कहना है कि सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से पीडब्ल्यूडी को सड़क खोलने के आदेश दिए गए। जिसके बाद शिमला करसोग सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया। उनका कहना है कि भविष्य में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

About The Author

हो सकता है आप चूक गए हों