शिमला। कोरोना काल को देखते हुए आज मंत्रिमंडल ने बसों पर भी कुछ पाबंदी लगाई है। अब हिमाचल में पचास प्रतिशत क्षमता से बसें दौड़ चाहिए। 15 दिसंबर तक यह आदेश जारी रहेगा।बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा विंटर स्कूलों के पहले से चौथे और 6 और सातवीं के छात्रों की परीक्षाएं नहीं होंगी। उन्हें आईटीई एक्ट 2009 के तहत प्रमोट किया जाएगा। साथ ही 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं में समर व विंटर स्कूलों की एक साथ मार्च महीने में होगी। यह परीक्षाएं हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए 30 प्रतिशत सिलेबस के साथ होंगी। कांगड़ा के खुड़ियां में एलमेंटरी एजुकेशन ब्लॉक खोलने को मंजूरी दी है। यह ब्लॉक देहरा व रक्कड़ के भाग निकालकर बनेगा।