रिकांगपिओ । ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में राजनीति शास्त्र तथा इतिहास विषय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया 24 नवम्बर से आरम्भ हो गई है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विद्या बन्धु ने देते हुए बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में राजनीति शास्त्र के लिए 30 सीटें तथा इतिहास विषय के लिए 30 सीटों को भरा जाना है। उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक विद्यार्थी जो इन विषयों में दाखिला लेना चाहते हंै तो वह महाविद्यालय की बैब-साईट पर 7 दिसम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते हंै।
उन्होंने कहा कि काउनसलिंग तथा वैरी-फिकेशन 8 दिसम्बर, 2020 को तथा 09 दिसम्बर, 2020 को महाविद्यालय की बैबसाईट पर मैरिट लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। चयनित विद्यार्थयों को 14 दिसम्बर, 2020 तक शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि विषय से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी दाखिला समन्वयक प्रो0 मोहन सिंह, सह-आचार्य राजनीति शास्त्र के मोबाईल नम्बर, 94599-99993 पर तथा प्रो0 शांता कुमार सह-आचार्य इतिहास के मोबाईल नम्बर 954185-25463 पर सम्पर्क कर सकते हैं।