शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार से अगले महीने धर्मशाला में बुलाए गए विधानसभा सत्र पर पुन: विचार करने को कहा है। उन्होंने सरकार को विस का शीतकालीन सत्र राजधानी शिमला में बुलाने की नसीहत दी है।विक्रमादित्य ने मंगलवार को कहा कि कोविड काल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। सरकार लोन पर लोन ले रही है, लेकिन सरकार का अपने खर्च पर कोई भी नियंत्रण नहीं है।उन्होंने कहा कि इस बार धर्मशाला की जगह शिमला में ही विधानसभा सत्र बुलाया जाना चाहिए। विधानसभा सत्र के लिए पूरा शासकीय अमला जाता है।
चूंकि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में अब इसके बढ़ते प्रकोप से खुद को और दूसरों को भी बचाना है।विक्रमादित्य ने कहा कि धर्मशाला में एक दिन के विधानसभा सत्र में करीब एक-एक करोड़ से अधिक का खर्च आता है, जो इस अवधि मे 4-5 करोड़ बैठता है। इसलिए इस आर्थिक संकट के दौर में इस खर्च से बचने के लिए प्रदेश हित मे शिमला में ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के सरकारी आवास शिमला में ही है।
इसलिए उनके रहने खाने पीने की भी कोई समस्या नहीं होगी और सभी एक जगह से दूसरी जगह आने जाने से भी बचेंगे।