प्रदेश में 931 नए मामले, 14 की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते दिन 931 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 23, चंबा से 32, हमीरपुर से 57, कांगड़ा से 140, किनौर से एक, कुल्लू से 86, लाहुलस्पीति से 16, मंडी से 254, राजधानी शिमला से 232, सिरमौर से 14, सोलन से 59, ऊना से 15 मामले सामने आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 37497 मामलों में 7878 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

 

इसी तरह प्रदेश में 14 लोगों ने अपनी जान गवाई जिसमें राजधानी शिमला से चार कांगड़ा से चार मंडी से तीन कुल्लू से एक सोलन से एक और उनसे एक मौत दर्ज हुई है। इस प्रकार प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 589 पहुंच गया है।

इसी तरह प्रदेश में 913 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 9, चम्बा से 45, हमीरपुर से 66, कांगड़ा से 23, किनौर से 9, कुल्लू से 371, लाहौल-स्पीति से 73, मंडी से 74, राजधानी शिमला से 191, सिरमौर से 6, सोलन से 33 और ऊना से 13 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में 28993 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें 27 लोग राज्य के बाहर से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *