हिमाचल के उपरी इलाकों में बर्फबारी से दो एनएच बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी के कारण  जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से दो नेशनल हाईवे समेत 227 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है। बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में 701 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। शिमला के डाेडरा क्वार और राेहडू सब डिविजन में सबसे ज्यादा 567, सिरमौर में 80, कुल्लू में 29 और चम्बा में 15 ट्रांसफार्मर ठप हैं।इससे संबंधित क्षेत्राें में लाेगाें काे बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू जिला में आईपीएच की 41 स्कीमें बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई हैं। अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

शिमला का अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है।सुंदरनगर का अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 8, भूंतर का अधिकतम तापमान 6.7 और न्यूनतम 5, धर्मशाला का अधिकतम तापमान 9.2 और न्यूनतम 5.2, साेलन का 17 और 6.6, कुफरी का 3.5 और 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है।

आगे क्या एक दिसंबर तक मौसम साफ

आज से पहली दिसंबर तक प्रदेश में सभी जगह माैसम साफ बना रहेगा। इससे लाेगाें काे भी ठंड से काफी राहत मिलेगी। माैसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षाेभ निष्क्रिय हाेने के कारण दर्ज किया जाएगा।
मनमोहन सिंह, मौसम विभाग के निदेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *