डीडीयू अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए अब मरीजो को नही करना होगा इंतजार, प्रशासन ने शुरू की ये सुविधा

शिमला। डीडीयू अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन मोबाइल के जरिए मरीजों को टेस्ट करने का समय बता देगा ।मरीज उस समय आकर अपना टेस्ट करवा सकेंगे इसमें जहां मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा वहीं अस्पताल में भी भीड़ नहीं लगेगी टेस्ट करवाने की इच्छुक व्यक्ति को अस्पताल की तरफ से जारी मोबाइल नंबर पर अपना नाम पता आधार नंबर और उम्र का ब्यौरा मैसेज के जरिए भेजना होगा इसके बाद डीडीयू अस्पताल के कर्मचारी डाटा फीड करके अगले दिन होने वाले टेस्ट की जानकारी संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर भेज देंगे। डीडीयू अस्पताल में हाल ही में यह सुविधा शुरू की है। अस्पताल प्रबंधन का इसके पीछे पर दे रहा है कि मरीजों की लंबी भीड़ यहां लगती रहती है लिहाजा जो मरीज पोस्टिव नहीं होता है वह भी कई बार संपर्क में आने से बीमार हो सकता है।
वहीं डीडीयू एम एस डॉ रमेश चौहान ने बताया कि त्यौहारी सीजन की वजह से शिमला शहर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने कहा कि मरीज गम्भीर स्थिति में भी आ रहे हैं।उन्होंने लोगो से अपील की कम से कम बाहर जाएं भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, मास्क ओर सोशल डिस्टनसिंग के नियमों का पालन करें और अपने आप को इस कोरोना महामारी से बचाएं।डीडीयू अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 80 910 39407 और 80910 43307 कॉल करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *