शिमला। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों हॉट स्पॉट बने शिमला शहर का जायजा लेने के लिए पूरी सरकार मैदान में उतर गई है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने जहां शहर के मॉल रोड़ क्षेत्र का दौरा किया वहीं स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोविड केयर सेंटर और आईजीएमसी के कोविड वार्ड का निरिक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।शहरी विकास मंत्री ने शहर के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने पड़े हैं जिसके चलते जिला शिमला में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती पेश कर एक हजार रुपए जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक समारोहों के चलते जिला शिमला में कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी हुई है जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों के लिए कैपेसिटी फूल हो गई है.इस समस्या को देखते हुए डीडीयू और आईजीएमसी में बेडस की सुविधा बढ़ाई गई है.साथ ही स्वास्थ्य उपकरण और स्टाफ को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला के रोहड़ू और रामपुर सिविल अस्पतालों में अलग से कोविड वार्ड बनाए जाएंगे ताकि कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके.उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा.उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है जिसके लिए जनता का सहयोग भी जरुरी है।
Related Posts
हिमाचल में डेढ़ लाख लोगों को हितचिंतक बनाएगी विश्व हिन्दू परिषद
शिमला। विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रांत मे आगामी 15 दिनों में डेढ़ लाख हिंदुओं को हित चिंतक अभियान के माध्यम…
मुख्यमंत्री ने हिमाचल भवन चंडीगढ़ में सम्मेलन हॉल समर्पित किया
चंडीगड़। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हिमाचल भवन, चंडीगढ़ में लगभग 43.27 लाख रुपये की लागत से निर्मित सम्मेलन…
फार्मा एक्सपो में 2110 करोड़ रुपये के निवेश आशय हस्ताक्षरित: मुख्यमंत्री
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश मुंबई में आयोजित देश के सबसे बड़े…