प्रदेश में 709 नए मामले, 21 की मौत, 595 हुए स्वस्थ

शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन प्रदेश की राजधानी शिमला में 200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 709 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 33, चंबा से 36, हमीरपुर से 15, कांगड़ा से 159,किन्नौर से 5, कुल्लू से 56, लाहौल स्पीति से 12, मंडी से 85, राजधानी शिमला से 200, सिरमौर से 17, सोलन से 75, और ऊना से 16 मामले सामने आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 41227 मामलों में 8218 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

बीते दिन प्रदेश में 595 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 40, चंबा से 15, हमीरपुर से 74, कांगड़ा से 104, किन्नौर से 10, कुल्लू से 60, मंडी से 162, शिमला से 172, सिरमौर से 20, सोलन से 88 और ऊना से 14 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 32309 लोग स्वस्थ हुए हैं। 34 लोग राज्य के बाहर गए हैं।

बीते दिन प्रदेश में 21 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई । जिसमें सर्वाधिक जिला कांगड़ा से 6 मौतें, मंडी से चार, शिमला से तीन, कुल्लू से तीन, सोलन से दो, ऊना से 1, चंबा से एक और हमीरपुर से एक मौत दर्ज की गई। इस प्रकार प्रदेश में कुल 256 मौतें दर्ज की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *