शिमला। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रशिम धर सूद के प्रियंका वाड्रा के घर तोड़ने वाला बयान सियासी तूल पकड़ने लगा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रशिम धर सूद के ब्यान को उनका व्यक्तिगत बयान करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका के घर को तोड़ने वाला बयान उचित नहीं है । सीएम जयराम ने भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के बयान से सरकार और संगठन को अलग किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा का हिमाचल में घर है ऐसे में उनके घर की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि बीते रोज हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने मुंबई में बीएमसी की कंगना के दफ्तर पर हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा की थी उन्होंने कहा कि जिस तरह कंगना का घर तोड़ा गया, उसी तरह शिमला में प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने की योजना तैयार की जाएगी।