शिमला। जिला शिमला घणाहटटी के दीपक गुप्ता भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बने जिसने जिला शिमला को ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है व घणाहटटी क्षेत्र के साथ अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है। दीपक गुप्ता 28 नवंबर 2020 में इंडियन नेवल एकेडमी ऐजीमला केरला से सब लेफ्टिनेंट के पद पर पास आउट हुए है।
शिमला के घणाहटटी के रहने वाले दीपक गुप्ता का बचपन से ही भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा हुआ ।इनके पिता SJVN में अधीक्षण अभियंता के पद पर व माता सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
दीपक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता व बहन अंशु गुप्ता को दिया है। इनके जीजा जी भी कैप्टन हिमांशु चौधरी भारतीय सेना में अधिकारी हैं।
दीपक गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा घणाहटटी के SBSM व दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला में हुई । आठवीं से बाहरवीं कक्षा तक की पढ़ाई राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून से उत्तीर्ण कर NDA में प्रवेश लिया। इसके उपरांत नवम्बर 2020 में भारतीय नौसेना अकादमी से कमीशन होकर 21 वर्ष की आयु में सब लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुए ।