

सरकार प्रदेश में बीते दिन 13 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई। बीते दिन राजधानी शिमला से दो, सोलन से दो, लाहुलस्पीति से दो, चंबा से एक, मंडी से एक, बिलासपुर से एक और कांगड़ा से दो मौतें दर्ज की गई।

बीते दिन प्रदेश में 245 लोग स्वस्थ हुए जिसमें बिलासपुर से 40, चंबा से 27, हमीरपुर से 37, कांगड़ा से 277, किन्नौर से 12, कुल्लू से 66, लाहौल-स्पीति से 15, मंडी से 101, राजधानी शिमला से 231, सिरमौर से 12, सोलन से 19, ऊना से 38 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में कुल 35408 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसमें 34 लोग राज्य के बाहर से हैं

