रैपिड एंटीजन टैस्ट में 30 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर । जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट मेें 30 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि सोमवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 432 सैंपल लिए गए, जिनमें से 30 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
जंगलबैरी में कार्यरत 25 वर्षीय, 43 वर्षीय, 43 वर्षीय, 37 वर्षीय, 43 वर्षीय, 40 वर्षीय, 40 वर्षीय, 29 वर्षीय और 30 वर्षीय कुल नौ पुरुष तथा एक 42 वर्षीय महिला पाॅजीटिव पाई गई है।
भोरंज के कंजयाण क्षेत्र के गांव धरियाड़ा की 40 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय व्यक्ति, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव ललयार का एक व्यक्ति, बड़सर के गांव भरेड़ी का 39 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी में कार्यरत 42 वर्षीय व्यक्ति, बराड़ा क्षेत्र के गांव जंदल की 66 वर्षीय महिला, बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के गांव हटवाड़ की 76 वर्षीय महिला, बिलासपुर के झंडूता के तीन लोग 23 वर्षीय युवती, 59 वर्षीय व्यक्ति और 52 वर्षीय महिला, कृष्णानगर दिल्ली की 54 वर्षीय महिला, बटराण क्षेत्र के गांव साई का 69 वर्षीय व्यक्ति और 60 वर्षीय महिला, चैरी की 43 वर्षीय महिला, गांव बजूरी का 26 वर्षीय युवक, गलोड़ के गांव खरूनी का 60 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। गांव चंबा में भी एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इसके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 28 वर्षीय महिला, एक अन्य महिला तथा 47 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *