आज रात के 9 बजे की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 651 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि आज 770 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 20 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला सहित 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। इसमें 8 दिसंबर को ही रामपुर से 30 वर्षीय गर्भवती महिला को आईजमीएसी रेफर किया गया था जिसकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि महिला को कोरोना के साथ निमोनिया था। महिला ने 11 दिसंबर सुबह 4 बजे दम तोड़ दिया। इसके साथ अन्य 9 लोगों की भी कोरोना से मौत हुई है।
जिला शिमला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। महिला रामपुर की रहने वाली है। इसके साथ ही शुक्रवार को रोहड़ू के 52 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज को अस्पताल में 30 नवंबर को दाखिल करवाया गया था। मरीज कोविड व निमोनिया से पीडि़त था।किन्नौर जिले के रिकांगपिओ के रहने वाले 70 वर्षीय मरीज ने भी कोविड, निमोनिया और सांस की दिक्कत के चलते दम तोड़ दिया। मरीज 9 दिसंबर को किन्नौर से रेफर किया गया था। वहीं सिरमौर के नाहन के रहने वाले 42 वर्षीय मरीज ने भी कोरोना के गंभीर लक्षण के चलते दम तोड़ा। मरीज को अस्पताल में 10 दिसंबर को दाखिल करवाया गया था। रोहड़ू के 66 वर्षीय मरीज ने कोविड व निमोनिया के चलते दम तोड़ दिया। मरीज 8 दिसंबर से अस्पताल में दाखिल था और वह सांस की दिक्कत से जूझ रहा था। सिरमौर के रहने वाले 91 वर्षीय मरीज की भी कोविड व निमोनिया के चलते मौत हुई है। मरीज 10 दिसंबर से अस्पताल में दाखिल था। मरीज को छाती में इंफेक्शन था।वहीं शिमला के मतियाणा के रहने वाले 56 वर्षीय मरीज ने कोविड, निमोनिया और सडन कार्डिक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया। मरीज सुबह ही अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। विकासनगर शिमला के रहने वाले 55 वर्षीय मरीज व टुटू की 57 साल की महिला ने कोविड व निमोनिया के चलते दम तोड़ दिया। इसके अलावा मंडी के छतरी इलाके का 53 वर्षीय मरीज भी मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। मरीज गंभीर संक्रमण से ग्रसित था। डॉ. जनकराज, एमएस, आईजीएमसी ने कहा कि शिमला में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते लोग अपने स्तर भी पूरी एहतियात बरतें।