कुल्लू। प्रदेश में मौसम ने एक बार करवट ली है, पिछले दिनो हुई बर्फबारी से सर्द हुए मौसम में कुछ राहत मिली है| कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर के कई क्षेत्रों में पिछले कल से मौसम साफ हुआ है| पहाड़ी जिलों में दिन भर धूप खिली रही। 20 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज हो रही है।सोमवार को राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ रहा।
प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई।बिलासपुर में अधिकतम तापमान 21.0, हमीरपुर में 20.7, सोलन में 20.5, सुंदरनगर में 19.1, नाहन-मंडी में 18.4, कांगड़ा में 16.9, चंबा में 16.8, शिमला में 14.9, धर्मशाला में 11.8, मनाली में 11.6, कल्पा-कुफरी में 8.1, डलहौजी में 5.2 और केलांग में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 11.0, कल्पा में माइनस 3.7, मनाली में माइनस 1.6, पालमपुर में शून्य, भुंतर में 0.7, सोलन में 0.8, डलहौजी में 2.0, धर्मशाला में 2.8, मडी में 3.1, शिमला में 3.8, कांगड़ा में 8.4, हमीरपुर में 8.8 और बिलासपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।