शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,000 से ज्यादा पार कर गया । प्रदेश में बीते दिन 435 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 25, चंबा से 13, हमीरपुर से 13, कांगड़ा से 63,किन्नौर से 9, कुल्लू से 24, लाहौल-स्पीति से 19, मंडी से 120, राजधानी शिमला से 95, सिरमौर से 9,सोलन से 39 और ऊना से 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 50196 मामलों में 6792 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
बीते दिन प्रदेश में 11 लोगों के कोरोना संक्रमण के कारण जान चली गई। जिसमें राजधानी शिमला से छह, कांगड़ा से दो, कुल्लू से एक, किन्नौर से एक, और ऊना से एक व्यक्ति की जान गई। इस प्रकार प्रदेश में कुल 824 मौतें दर्ज की गई हैं।
बीते दिन प्रदेश में 576 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 54, चंबा से 33, हमीरपुर से 36, कांगड़ा से 120, किन्नौर से 24, कुल्लू से 96, शिमला से 181, सिरमौर से 11 ऊना से 23 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 42531 लोग स्वस्थ हुए हैं।