शिमला । देश में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ रहा है । पिछले कुछ दिनों से हर दिन लगभग 90 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 92071 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस के कारण 1136 मरीजों की मौत हो गई है।
देश में कुल मामले की संख्या 48,46,428 हो गई है। इसमें 9,86,598 सक्रिय मामले हैं और 37,80,108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 79,722 लोगों की वायरस के कारण जान गई है।