ऐतिहासिक रिज मैदान में हिन्दू जागरण मंच शिमला द्वारा रक्तदान शिविर

\"\"

शिमला। शहरी विकास ,आवास ,नगर नियोजन ,संसदीय कार्य ,विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान में हिन्दू जागरण मंच शिमला द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने हिन्दू जागरण मंच के आयोजक कर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करना आवश्यक है। रक्तदान से जहां आप किसी गरीब, असहाय तथा अचानक किसी दुर्घटना से ग्रस्त व्यक्ति का सहयोग कर रहे है तथा आपके द्वारा दिया गया रक्त उसे नया जीवन प्रदान करने में सहयोग कर रहा है।
उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्त देने वाले सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया तथा समाज में कार्य कर रहे सभी सामाजिक संगठनों तथा शहर के लोगों के हितों के लिए कार्य कर रहे संगठनों से आग्रह किया कि आप भी इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करें क्योंकि सर्दियों में अधिक जनसंख्या में लोग अपना ईलाज करवाने आते हैं। इस दौरान बहुत से लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है इसलिए लोगों की सहायता के लिए अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए तथा युवा पीढ़ी को भी इन शिविरों में भाग लेकर रक्त देकर समाज में रह रहे गरीब, असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने हिन्दू जागरण मंच के आयोजक कर्ताओं का धन्यवाद किया तथा कोरोना महामारी के दौरान इस शिविर का आयोजन करने के लिए मंच की प्रशंसा की।
इस दौरान शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर महापौर सत्या कौंडल, पूर्व उप-महापौर राकेश शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के प्रदेशाध्यक्ष कश्मीर चंद करयाल तथा हिन्दू जागरण मंच के हिम प्रांत मंत्री भीम सिंह चैहान एवं हिन्दू जागरण मंच विरागणा वाहिनी हिमांशु उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *