शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन प्रदेश में 482 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 16, चंबा से 32, हमीरपुर से 28, कांगड़ा से 54, किन्नौर से 32, कुल्लू से 22, लाहौल स्पीति से दो, मंडी से 126, राजधानी शिमला से 90, सिरमौर से 25 और ऊना से 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 51625 मामलों में 5974 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बीते दिन 9 लोगों ने जान गवाई। जिसमें जिला कांगड़ा से चार, मंडी से दो, राजधानी शिमला से दो और कुल्लू से एक मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार प्रदेश में कुल 855 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी तरह प्रदेश में बीते दिन 678 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 17, चंबा 47, हमीरपुर से 22, कांगड़ा से 95, कुल्लू से कोई नहीं किन्नौर 9,किन्नौर से 59, लाहुल-स्पीति से 11, मंडी से 145, राजधानी शिमला से 118, सिरमौर से 40, सोलन से 68 और ऊना से 18 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 44748 मामले दर्ज किए गए हैं । इसी तरह 36 लोग राज्य से बाहर गए हैं।