करसोग उपमंडल के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर-द्वार मिलेगी पेंशन- ताराचंद

करसोग। मंडी डाक मंडल के उपमंडल करसोग के तहत आने वाले सभी सामाजिक पेंशन खातों में त्रैमासिक पेंशन जारी कर दी गई है। खाताधारकों की पेंशन उनके खातों में जमा करवा दी गई है, जिससे कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही 70 साल से अधिक के बुजुर्गों एवं दिव्यांग पेंशनरों को डाक मंडल ने उनके घरों तक पेंशन आवंटित करने का काम भी शुरू कर दिया है। डाकमंडल करसोग के उच्चाधिकारियों ने सभी पेंशनरों से पेंशन के लिए डाकघरों और उपडाकघरों में अधिक संख्या में न आने को कहा है। कहा है कि उनकी पेंशन से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो वे करसोग डाकघर कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-222170 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पेंशनरों से अपील की है कि वे डाकघरों या उपडाकघरों में जाएं तो सरकार की ओर से जारी की गई सभी सावधानियों का पालन करें।

गौरतलब है कि अपनी पेंशन के लिए पेंशनर डाकघरों और बैंकों में बहुत संख्या में पहुंचते हैं, अगर इन दिनों में अधिक भीड़ होगी तो कोरोना संक्रमण का खतरा होगा। पोस्ट मास्टर करसोग के ताराचंद ने बताया कि करसोग डाक मंडल के तहत आने वाले सभी सामाजिक पेंशन खातों में त्रैमासिक पेंशन जमा करवा दी गई है। दिव्यांगों और 70 साल से अधिक आयुके बुजुर्गों को घर-द्वार ही पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी। और इनका कहना है कि माननीय उपायुक्त मंडी के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी पेंशनरों को घर बैठे यह सुविधा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *