जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में मेजर अनुज सूद की शहादत से उनका पैतृक गांव देहरा गम में डूब गया है। मेजर अनुज दो साल पहले एक शादी समारोह में अपने परिजनों के साथ देहरा आए थे। इनके पिता ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट कपिल देव सूद की बड़ी बहन साधना सूद के पौत्र थे।
नजदीकी रिश्तेदार भुवनेश सूद ने बताया कि उनका पैतृक घर देहरा बाजार में ही है। हालांकि, अब उनका परिवार चंडीगढ़ में चंडी मंदिर के नजदीक रहता है। अनुज मौजूदा समय में पुणे में रह रहे थे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेजर अनुज सूद समेत पांचों सैन्य जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश को उनकी शहादत पर गर्व है।