शिमला। अब प्रदेश के किसान और बागवान बिना कर्फ्यू पास बनाए देश के दूसरे राज्यों की मंडियों में सब्जी और फल बेच सकेंगे । प्रदेश के किसानों-बागवानों की तैयार सब्जियां और फल लॉकडाउन के बीच अब खेतों में खराब नहीं होंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि किसानों को फल-सब्जियां देश की मंडियों तक पहुंचाने के लिए वाहनों के कर्फ्यू पास बनाना अनिवार्य नहीं है। ऐसे में देश भर में लॉकडाउन के कारण बागवानों और किसानों को अपनी नकदी फसलें बेचने में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
हिमाचल से हरियाणा,पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली मंडियों में सब्जी बेची जाती है। सरकार ने सब्जी और फलों की ढुलाई करने वाले वाहनों को पास न लेने की छूट दी है।