शिमला। आयोग ने प्रदेश के छह निजी यूनिवर्सिटी के कुलपति को दोबारा अयोग्य करार दे दिया है.. इन कुलपतियों ने आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा था। इनके दस्तावेज दोबारा से चेक किए गए.. सभी को अयोग्य करार दिया गया है। इंटरनल यूनिवर्सिटी के कुलपति योग्य पाए गए हैं, उन्हें दोबारा से अपने दस्तावेज जमा करवाने को कहा गया है.. हिमाचल के निजी विश्वविद्यालयों में अपात्र कुलपतियों की नियुक्ति के मामले में निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने आज फैसला लिया..आयोग ने 10 कुलपतियों को अयोग्य करार दिया है.. इनमें से पांच ने फैसले को चुनौती दी है.. इस मामले में गठित कमेटी ने सोमवार को रिपोर्ट तैयार कर ली.. इस रिपोर्ट को आज आयोग के समक्ष रखा गया..
सोलन के निजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री का भंडाफोड़ होने के बाद सरकार व निजी शिक्षा नियामक आयोग ने सख्ती बढ़ा दी है..प्राइवेट यूनिवर्सिटी के खिलाफ नियामक आयोग कड़ा रुख अपनाए हुए है..वीसी की नियुक्ति पर भी सवाल उठे थे, इसके बाद आयोग ने कार्रवाई करते हुए इन्हें अयोग्य करार दे दिया है..
Leave a Reply