शिमला। हिमाचल प्रदेश में नियुक्तियों की मांग कर रहे बेरोजगार प्रशिक्षित कला अध्यापक सरकार केे खिलाफ शिमला में प्रदर्शन करेंगे। 16 मार्च को शिमला में इनकी एक आक्रोश रैली होगी, जिसमें प्रदेशभर बेरोजगार प्रशिक्षित कला अध्यापक शामिल होंगे।बेरोजगार कला अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा है कि साल 2005 से लेकर 2009 तक एससीवीटी के माध्यम से कला का प्रशिक्षण हालिस कर चुके बेरोजगार प्रशिक्षित कला अध्यापक अपने हक के लिए सरकार से बार-बार गुहार लगा रहे हैं। वे सरकार के मंत्रियों समेत मुख्यमंत्री से भी नियुक्तियां देने की कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सरकार ने आश्वासन ही दिए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी पद कला अध्यापक का नहीं भरा। बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक बजट में खाली पदों को भरने संबंधी घोषणा की उम्मीद लगाए हुए थे, मगर इस बारे में कोई भी घोषणा नहीं हुई। ऐसे में उनको भारी निराशा हुई है।इसके चलते बेरोजगार प्रशिक्षित कला अध्यापक संघ सरकार के खिलाफ 16 मार्च को एक जन आक्रोश रैली शिमला में करेगा। यह रैली पंचायत भवन से लेकर चौड़ा मैदान तक होगी। इसमें सभी बेरोजगार कला अध्यापक सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।