शिमला। भारत में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र की एक बड़ी कम्पनी, ग्रीनको ग्रुप ने आज यहां प्रदेश को कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए 10 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले 30 बड़े चिकित्सा आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर की पहली खेप प्रदान की। कम्पनी के महाप्रबन्धक अनूप बनयाल और उप-महाप्रबन्धक विनोद कुमार ने यह खेप मुख्य सचिव अनिल खाची को सौंपी। प्रदेश में 20 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर की दूसरी खेप एक सप्ताह के भीतर पहंुच जाएगी।
मुख्य सचिव अनिल खाची ने ग्रीनको ग्रुप का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में यह सहायक सिद्ध होगा।
प्रधान सचिव शहरी विकास रजनीश और निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक इस अवसर पर उपस्थित थे।