शिमला। सूबे में पिछले 24 घंटो में 51 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि नए मामलों की रफ्तार में कुछ कमी आई है। इस कारण एक्टिव केस 1000 हजार से नीचे पहुंच गए हैं। 24 घंटे के दौरान तीन हजार सैंपल की जांच हुई, इसमें 51 नए पाजिटिव केस आए। महामारी से दो की मौत भी हुई। राज्य में संक्रमण के मामले जरूर कम हुए हैं, लेकिन यह ग्राफ स्वास्थ्य विभाग की कम सैंपलिंग से हो रहा है।
जिस दिन राज्य में 8000 के करीब सैंपल लिए जाते हैं, उस दिन मामले भी 150 से ज्यादा आते हैं। एक्टिव केस 910 रह गए हैं। तीन जिलों में एक्टिव केस 100 से ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो लाख 26 हजार 395 हो गया है। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.67 प्रतिशत पहुंच गया है।