शिमला । प्रदेश में करोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है बीके कल 273 नए मामले सामने आए हैं हालांकि 6 लोगों ने दम तोड़ा है । 3 NMC 2 IGMC में, 1 TMC में कोरोना के कारण मौत हुई।
प्रदेश में 273 नए मामलों में बिलासपुर से 13, चंबा से 9, हमीरपुर से 10, कांगडा 18, किन्नौर से 22, कुल्लू से 44, लाहौल स्पीति से दो, मंडी से 68, शिमला से 41, सिरमौर से 19, सोलन से 25, उना से केवल दो लोग करोना संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार कुल 19621 मामलों में 2636 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
राजधानी शिमला में 41 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें मंडी से 4, कुल्लू से 4, नारकंडा से एक, फागली से एक, कुफ्टाधार से एक, कालीबाड़ी के पास से दो, टिक्कर से एक, ओल्ड बस स्टैंड के पास से एक, मैहली इसे एक, पंथाघाटी से एक, सुननी से एक, मिलिट्री हॉस्पिटल से एक, माल रोड से एक, रामपुर से 4, रोहडू से 3, आईजीएमसी से 2, यूएस क्लब से 1, खलीनी से एक, विकास नगर से एक और संजौली से एक मामला सामने आया है। इस प्रकार राजधानी में कुल 41 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
हालांकि प्रदेश में 219 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 7, चंबा से 8, कांगड़ा से 53, किन्नौर से एक, कुल्लू से 9, मंडी से 66, लाहौल स्पीति से 11, राजधानी शिमला से 40, सोलन से 18, ऊना से 6 लोग स्वस्थ हुए हैं। हालांकि प्रदेश में 16676 लोग अभी तक स्वस्थ होकर घर गए हैं जबकि 30 लोग राज्य से बाहर से हैं।