कोटखाई। आज सुबह देवरी खनेटी पंचायत के अंतर्गत डाहर गावँ के समीप भयंकर आग जनी की घटना घटी इसमे दो मंजिला मकान जिसमे किशोरी लाल पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी ग्राम डाहर के 8 कमरे और एक किचन आगज़नी की भेंट चढ़ा और साथ मे मोहन लाल पुत्र रोशन लाल निवासी डाहर के चार कमरे भी साथ मे ही जलकर राख हो गए राहत बचाओ कार्य ग्राम वासियों की मदद से जारी था तुरंत मौके पर अग्नि शमन कोटखाई का दमकल मौके पर पहुँचा और पुलिस भी मौके पर पहुची नुकसान का आंकलन लगभग 50 लाख रुपये अनुमति है जिसमे कि दोनों के करीब 15 से 16 कमरे थे सारा सामान जलकर राख हुआ जान माल का कोई नुकसान नही हुआ सिर्फ ग्राम विसियों की मदद से पशुधन ही बचा पाएं । प्रशासन से दूरसंचार से सम्पर्क किया गया और मोके पर आकलन के लिये आश्वासन दिया गया ।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…